6 माह से नहीं किया जा रहा मिड-डे-मील, हेल्पर व दुग्ध योजना का भुगतान

बाप ब्लॉक में संचालित सभी राजकीय स्कूलों में जुलाई, 2019 से मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत कुकिंग कन्वर्जन राशि, कुक कम हेल्पर के मानदेय व अन्नपूर्णा दूध योजना का भुगतान नहीं किया जा रहा हैं। भुगतान के अभाव में फिलहाल तीनों योजनाएं शिक्षकों की बाजार साख पर चल रही हैं। लेकिन दुकानदार व दूध वाले भी शिक्षकों को आए दिन भुगतान को लेकर परेशान कर रहे हैं। ऐसे में कर्ज तले दबे शिक्षक कभी हाथ खड़े कर सकते हैं। सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक बाप ने उपखंड अधिकारी को कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंप बकाया भुगतान जल्द करवाने की मांग भी की। शिक्षकों ने उपखंड अधिकारी महावीरसिंह को बताया कि जुलाई, 2019 से भुगतान नहीं होने की वजह से मध्याह्न भोजन योजना चलाना गले की फांस बन गई हैं। कुक कम हेल्पर का भी मानदेय अटका हुआ है, इसलिए वह भी स्कूल में नियमित सेवाएं देने से इंकार कर रही हैं। अन्नपूर्णा दूध योजना का भी भुगतान नहीं किया जा रहा हैं। भुगतान के अभाव में दूध सप्लाई भी बाधित हो रही हैं। उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते समय राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक बाप अध्यक्ष गोरखाराम, रघुवीर जाटव, मांगीलाल, बाबूलाल गर्ग, रूपेंद्र कौर, श्रीकंवर, गेम्परसिंह, बुद्धाराम, सुभाष मीणा, हीराराम, जगदीश खोरवाल, भजनलाल, ताराचंद, भूराराम भूर्ज आदि मौजूद थे। इस संबंध में सीबीईओ मनफूलसिंह ने बताया कि अक्टूबर, 2019 तक के बिल बनाकर भेजे हुए है। भुगतान आगे से रुका हुआ है। बीते दिनों हुए शिक्षक प्रशिक्षण शिविर निरीक्षण के लिए आए संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला को भी अवगत कराया था। उन्होंने उस समय शीघ्र भुगतान करवाने का आश्वासन दिया था।

फलोदी अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

फलोदी| 
खीचन में मेहमान पक्षी कुरजां के संरक्षण के लिए लंबे समय से कार्यरत पक्षी प्रेमी सेवाराम माली के नेतृत्व में सोमवार को दर्जनों नागरिकों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर फलोदी हाकम खान को ज्ञापन सौंपकर कुरजां पक्षी के पड़ाव स्थल व आसपास के क्षेत्र में कुरजां संरक्षण के लिए कार्य करने की मांग की है। इस मौके अभिषेक, विनोद कुमार, सुनील, मुकेश, राकेश कुमार हरियाणा सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।